Parineeti Chopra Raghav Chadha Video: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने जीवनसाथी को आखिरकार चुन लिया है। एक्ट्रेस ने बीती रात आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से धूमधाम से सगाई की, जिसमें कपल के परिवार के अलावा कुछ करीबी लोग नजर आए। सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल एक-दूजे में खोया हुआ है। परिणीति ने भी राघव संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, अब दोनों का एक क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसमें राघव परिणीति को किस करते नजर आए हैं।
परिणीति और राघव का रोमांटिक अंदाज
दरअसल, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का यह वीडियो सगाई के बीच का ही है। इस वीडियो में फिल्म केसरी का गाना ‘वे माही’ बज रहा है और परिणीति राघव के साथ डांस कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा हाथ बांधे खड़े हैं लेकिन परिणीति इस गाने की लिपसिंग करते हुए हाथों से इशारे कर रही हैं। अपनी लेडीलव का यह साइड देख राघव काफी खुश नजर आ रहे हैं और फिर वह परिणीति को किस करते हुए। एक्ट्रेस के चेहरे पर भी लंबी स्माइल है और वह राघव को साइड से हग कर लेती हैं। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
देखें वीडियो
फैंस ने किए कमेंट्स
इस वीडियो पर फैंस एक से एक कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने राघव चड्ढा के लिए लिखा, ‘वह उसके प्यार में डूब चुका है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओह माय गोड। वह उसके प्यार में हैं।’ कई फैंस ने परिणीति के लुक की भी तारीफ की। एक्ट्रेस अपनी सगाई में सूट में नजर आईं।
एक्ट्रेस ने शेयर की थीं फोटोज
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने सगाई के बाद राघव संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज वह राघव के साथ अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिखीं। वहीं, आखिरी फोटो में दोनों अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए। इन तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने जो भी प्रार्थना की… मैंने हां किया।’ इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने कमेंट कर कपल को बधाई दी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });