Ranveer Singh In Don 3: बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी डॉन का तीसरा पार्ट इन दिनों सुर्खियों में है। फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं कि मेकर्स इस फिल्म पर जल्द से जल्द कोई बड़ा अपडेट दें। डॉन 3 के लिए शाहरुख खान पहले ही मना कर चुके हैं, जिसके बाद मेकर्स को फैंस के लिए एक ऐसे चेहरे की तलाश है, जो सिनेमा के पर्दे पर धमाल मचा दे। वहीं, अब लगता है कि डॉन 3 के लिए मेकर्स को फिल्म को लिए भरोसेमंद चेहरा मिल गया है। दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फाइनल कर लिया है और इस एक खबर ने रणवीर के फैंस को खुश कर दिया है।
रणवीर सिंह बनेंगे ‘डॉन’
दरअसल, डॉन 3 (Don 3) को लेकर लगातार कुछ न कुछ अपडेट आ रहा है। बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) डॉन 3 के लिए मना कर चुके हैं। वहीं, एक और मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें डॉन 3 के लीड हीरो का अपडेट दिया गया है। दावा किया गया है कि मेकर्स ने रणवीर सिंह को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। बता दें कि रणवीर सिंह प्रोडक्शन हाउस के साथ पहले भी काम कर चुके हैं, जिसमें दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में मेकर्स रणवीर सिंह के जरिए डॉन 3 को बॉक्स ऑफिस पर हिट करवाना चाहते हैं।
रणवीर सिंह को भी मिलेगा फायदा
हालांकि, रणवीर सिंह के हाथ डॉन 3 लगती है तो इसका फायदा एक्टर को भी काफी ज्यादा होगा। रणवीर सिंह बॉलीवुड के हिट एक्टर हैं लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। रणवीर सिंह आखिरी बार जयेशभाई जोरदार में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिर पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके अलावा, रणबीर कपूर की फिल्म 83 भी फैंस के बीच कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में अगर रणवीर सिंह की किस्मत डॉन 3 के जरिए पलट सकती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।