दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही है. आज आरसीबी को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का भरपूर चांस है. अगर आज के मैच की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स को फिल सॉल्ट के रूप एक मैच विनर प्लेयर मिल गया है.
मैच में 87 रन बनाने वाले फिल साॅल्ट को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. मैच के बाद उन्होंने क्या कहा है, आइए पढ़ते हैं.
प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया दिल्ली~ फिल साॅल्ट
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए फिल साॅल्ट ने कहा कि,
‘मैंने खेल से पहले सकारात्मक होने के बारे में बात की थी. हमें पता था कि विकेट धीमा और नीचा है, और हमने बैकफुट पर खेलने की बात की. मैंने सोचा था कि 180 बराबर था, मुझे लगा कि वहां पहुंचने के लिए हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. (मिच मार्श पर) उन्होंने अंदर आकर दूसरी गेंद पर छक्का या ऐसा ही कुछ मारा, इससे गेंदबाज बैकफुट पर आ गए. प्यार का समर्थन, खासकर यहां दिल्ली में.’
कैसा है प्वाइंट टेबल का हाल
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहली बार प्वाइंट टेबल पर अंतिम पायदान पर नही है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीजन में 10 मैच खेला है जिसमें उनको 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 8 अंक है और वह 9 वें स्थान पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर कोलकता नाइट राइडर्स भी है जिनके सिर्फ आठ अंक है. दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे हर हाल में अपने बाकि मैच जीतने होंगे.
अब तो दिल्ली कैपिटल्स को फिल साॅल्ट का रूप में जबरदस्त सलामी बल्लेबाज मिल गया है और वही ईशांत शर्मा भी शानदार फाॅर्म में नजर आ रहे हैं.
ALSO READ: “रोहित शर्मा में अब क्रिकेट नहीं बचा” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने उठाई संन्यास लेने की मांग