Jaya Bachchan to play negative role in Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: बॉलीवुड स्टार जया बच्चन लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तैयारी में हैं। अदाकारा जया बच्चन फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की बिग बजट फिल्म में नजर आने वाली हैं। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें अदाकारा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारों के साथ ऑन स्क्रीन दिखने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही पूरी हो चुकी है। साथ ही ये फिल्म इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन फेज में हैं। इस बीच ही इस फिल्म से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प जानकारी हाथ लगी है। जिसके बारे में जानकर फैंस भी हैरान हो जाने वाले हैं।
वैंप का रोल निभाएंगी जया बच्चन
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन फिल्म में रणवीर सिंह की दादी का किरदार निभाने वाली हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। जबकि एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर करण जौहर ने जया बच्चन के किरदार के बारे में इशारा देते हुए बताया है कि वो पहली बार ऐसा किरदार निभाएंगी जो उन्होंने अभी तक नहीं निभाया है। रिपोर्ट के मुताबिक वो पहली बार इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाएंगी। अदाकारा का किरदार रणवीर सिंह की क्रूर और मैन्यूपिलेटिव दादी का रोल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर ने कहा, ‘वो पहली बार इस तरह का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म की पूरी टीम उन्हें प्यार करती है। वो सेट पर जान लेकर आती हैं। हर कास्ट और क्रू उन्हें चाहता है।’
इस दिन रिलीज होगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बॉलीवुड फिल्म स्टार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इसी साल जुलाई महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मेकर्स 28 जुलाई के दिन रिलीज करेंगे। फिल्म को खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। जबकि, फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया गया है। ये एक बिग बजट फिल्म है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को खुद करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसे लेकर फैंस के बीच भी खासा एक्साइटेड हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।