Latest News

Romantic Web Series: परिवार के साथ गलती से भी न देखें ये वेब सीरीज, नहीं तो करना पड़ेगा शर्मिंदगी का सामना, एडल्ट सीन की है भरमार

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक कई शानदार वेब सीरीज (Web Series) और फिल्में रिलीज हो चुकी है। जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। ये कहा जा सकता है कि, लोगों का कंटेंट देखने का टेस्ट काफी ज्यादा बदल चुका है। ऐसे में आज हम आपके लिए अपने इस लेख में ओटीटी प्लेटफॉर्म की कुछ ऐसी वेब सीरीज (Web Series) ले कर आए हैं, जिसे आप देख सकते हैं। इस लिस्ट में रोमांटिक लव स्टोरी से टाइप वेब सीरीज (Web Series) है।

Web Series परमानेंट रूममेट्स

परमानेंट रूममेट्स के अब तक कई सीजन रिलीज हो चुके हैं। ये एक बेहद क्यूट सी लव स्टोरी है। जिसमे लीड रोल में सुमित व्यास और निधि सिंह नजर आए हैं। इस वेब सीरीज को आप टीवीएफ प्ले पर जाकर देख सकते हैं।

Web Series लिटिल थिंग्स

लिटिल थिंग्स एक शानदार वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एक कपल की है। जिसमे दिखाया जाता है कि कैसे नौकरी के स्ट्रेस में आकर लॉन्ग डिस्टेंस जैसी चीजों से कपल खूबसूरती से निकलता है।

लिटिल थिंग्स वेब सीरीज में ध्रुव सिंगल और मिथिला पालकर लीड रोल में नजर आए। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

करले तू भी मोहब्बत

करले तू भी मोहब्बत वेब सीरीज को आप अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में साक्षी तंवर और राम कपूर की जोड़ी देखने को मिली है। वेब सीरीज की कहानी एक कपल की होती है। मैरिज कपल की ये खूबसूरत प्रेम कहानी आपको जरूर पसंद आएगी।

कहने को हमसफर हैं

कहने को हमसफर हैं इस वेब सीरीज को आप देख सकते हैं। जिसमें एक लव ट्रायंगल दिखाया गया। वेब सीरीज में लीड रोल में रोनित राय, गुरदीप और मोना सिंह लीड रोल में नजर आए हैं।

ALSO READ: किसी के साथ गलती से भी न देखें ये Web Series, बेड सीन्स की ऐसी भरमार देख खुद ही आ जाएगी शर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *