Ruturaj Gaikwad ने चुनी अपनी ऑल टाइम CSK इलेवन, इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों को दिया मौका, खुद को रखा दूर

samachar

चेन्नई सुपर किंग के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई सुपर किंग की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है. ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है, वह कभी ना कभी चेन्नई का हिस्सा रहे हैं और उनके अनुसार वह सबसे बेहतर चेन्नई सुपर किंग्स को बना सकते हैं. आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ खुद एक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टीम में नहीं चुना है.

इन धुरंधरो को दिया मौका

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसके मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायडू और नंबर पांच पर महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.

वहीं नंबर 6 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और नंबर 7 पर ड्वेन ब्रावो को शामिल किया है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रविचंद्रन अश्विन को भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.

इन युवाओं पर सौंपी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जो प्लेइंग 11 चुनी है, उसमें उन्होंने युवा बल्लेबाज दीपक चाहर, इमरान ताहिर और मोहित शर्मा को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा है. यानी कि 3 ऑलराउंडर को मिलाकर टीम के पास कुल 6 बॉलिंग ऑप्शन होंगे जो टीम को मजबूती देते नजर आएंगे.

कुछ इस तरह है चेन्नई सुपर किंग की ऑल टाइम इलेवन

माइकल हसी, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मोहित शर्मा.

Read More :भारत को मिल गये रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकल्प, आईपीएल बाद टी20 टीम में लेंगे जगह

Share This Article
Leave a comment