Rakhi Sawant latest Interview: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। भाईजान की इस मूवी पर नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोग प्यार बरसा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ये बताया गया था कि भाईजान को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बीच राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत की है जिसमें उन्होंने सलमान खान के बारे में ऐसी बात कह दी है कि सभी दंग रह गए हैं।
राखी सावंत ने कही ये बात
दरअसल हाल ही में राखी सावंत को भी धमकी मिली थी रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने राखी को ईमेल भेजा था जिसमें ये लिखा था कि एक्ट्रेस के साथ कोई लड़ाई नहीं है इसलिए वो सलमान खान के मामले में वो बीच में न आए नहीं तो उनको बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। इस बीच राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत की है जिसमें उन्होंने सलमान खान का सपोर्ट किया है। राखी ने कहा, ‘मैं आज ईद के दिन बोल रही हूं साफ-साफ। मेरे भाई को हाथ मत लगाना। भाई की बहन की जान से अगर आप लोगों का पेट भरता है, अगर आपको सुकून मिलता है तो बेशक सलमान खान की बहन हूं राखी सावंत। ले लो मेरी जान। दे दिया। और मेरा गुनाह तुम्हारे सिर पर भी नहीं होगा। जाओ.. अल्लाह-हू-अकबर।’
Also watch
यहां देखें वीडियो:
सलमान खान से सीक्रेट बातचीत करती हैं राखी सावंत
राखी सावंत ने आगे कहा, यह बात बहुत गंभीर है ये सभी चीज देखकर मैं बहुत ज्यादा हैरान हूं। मैं हमेशा सलमान भाई के लिए दुआ करती हूं कि उनके साथ कुछ गलत न हो। सिद्धूमूसेवाला के साथ जो कुछ भी हुआ वो भाईजान के साथ नहीं होना चाहिए। बिश्नोई ग्रुप से मेरी से मेरी विनती है कि मैं आपकी बहन की तरह हूं। आप प्लीज गुस्सा मत हो। बताते चलें कि जब राखी से धमकी वाले ईमेल के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कैमरे के सामने बात नहीं करना चाहती हैं। सलमान खान से उनकी सीक्रेट बातचीत होती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।