Salman Khan reject this film: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। इस मूवी में उनके साथ करीना कपूर भी लीड रोल में थीं। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद ये रिपोर्ट सामने आई कि आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। हालांकि इस साल की शुरुआत में आमिर खान को लेकर एक खबर वायरल हुई थी कि आमिर खान ने चैम्पियन नाम की एक हॉलीवुड मूवी का हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला किया है। इस मूवी के लिए आमिर खान, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेना चाहते थे। लेकिन सलमान ने इस मूवी को करने से मना कर दिया था।
सलमान खान ने आमिर खान की फिल्म को मारी लात
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को आमिर खान की चैम्पियन्स की स्क्रिप्ट काफी पसंद थी। हालांकि कम टाइम की वजह से भाईजान को यह फिल्म छोड़नी पड़ी। बताया जा रहा है कि डेट इश्यू के चलते भाईजान ने इस मूवी को छोड़ दिया है। चैम्पियन्स के लिए सलमान और आमिर में बातचीत हो गई थी और जून से इस मूवी की शूटिंग भी करने वाले थे। हालांकि सलमान को जब पता चला कि जून में उन्हें किसी और मूवी की शूटिंग करनी है तो उन्होंने आमिर का ये ऑफर ठुकरा दिया। अब रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान इस मूवी में रणबीर कपूर को लेने के बारे में सोच रहे हैं।
इस मूवी में नजर आएंगे सलमान खान
बताते चलें सलमान खान हाल ही में किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। इस मूवी को लोगों ने पसंद तो किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। सलमान खान जल्द ही टाइगर 3 में नजर दिखाई देंगे। इस मूवी में उनके साथ इमरान हाशमी और कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। फैंस इस मेगा बजट फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।