Arpita Khan And Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) अपनी बहन अर्पिता खान से बहुत प्यार करते हैं। अब अर्पिता खान (Arpita Khan) को लेकर एक बड़ी खबरा सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अर्पिता और आयुष शर्मा के घर में चोरी हो गई है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के जरिए दी। इस ट्वीट में बताया गया कि अर्पिता खान के डायमंड ईयररिंग्स की चोरी हो गई थी, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये थी। इस घटना की रिपोर्ट अर्पिता और आयुष ने थाने में दर्ज करवाई थी। अर्पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उनके घर से जो ईयररिंग्स चोरी हो गए हैं, उनकी कीमत 5 लाख रुपये है। सलमान की बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब चोरी के इस मामले में पुलिस ने अर्पिता के हाउस हेल्प संदीप को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्पिता खान के घर पर उनके ही नौकर संदीप ने चोरी की थी। संदीप मुंबई के विले पार्ले इलाके का रहने वाला है। एएनआई के ट्वीट में कहा गया, “30 साल का संदीप हेगड़े अर्पिता खान के घर काम करते था। 16 मई को संदीप ने उनके घर से डायमंड ईयररिंग्स की चोरी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।”
एएनआई का ट्वीट
Maharashtra | A man namely Sandeep Hegde (30) had stolen the diamond earrings of Salman Khan’s sister Arpita Khan from her house on May 16. Police have arrested the accused. The earrings were worth Rs 5 lakh. Sandeep Hegde was working in Arpita Khan’s house as a house help:… pic.twitter.com/o3BWdGYK6v
— ANI (@ANI) May 17, 2023
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने अर्पिता को गोद लिया था। सलमान, सोहेल और अरबाज अर्पिता को अपनी बहन से भी ज्यादा चाहते हैं। सलमान खान ने अर्पिता की साल 2014 में एक्टर आयुष शर्मा संग शादी करवाई थी। अब अर्पिता और आयुष दो प्यारे बच्चों अयात और आहिल के पैरेंट्स हैं। वहीं अर्पिता के पति आयुष शर्मा की बात करें तो फिलहाल एक्टर बॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ‘लवयात्री’ फिल्म से की थी। इस फिल्म को खुद सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। आखिरी बार आयुष फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।