Salman Khan wants kids like Karan Johar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का बच्चों के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं हैं। वो कई दफा बच्चों के लिए प्यार जता चुके हैं। छोटे बच्चों संग सुपरस्टार सलमान खान की खूब छनती हैं। अपनी बहनों और भाइयों के बच्चों के साथ भी सुपरस्टार सलमान खान की अच्छी खासी बॉन्डिंग है। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने खुलासा किया कि वो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और खुद भी पापा बनने का सपना उनकी आंखों में हैं। एक्टर ने बताया कि करण जौहर की तरह ही उन्होंने भी इसकी कोशिश की थी। हालांकि ये संभव नहीं हो सका। एक्टर ने हाल ही में न्यूज चैनल इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में हिस्सा लिया था। यहां फिल्म स्टार ने अपनी इस चाह का खुलासा किया।
बच्चे पाने की कोशिश कर चुके हैं सलमान खान
सीनियर पत्रकार रजत शर्मा ने जब सलमान खान ने इस मीडिया इंटरव्यू के दौरान उनसे करण जौहर का हवाला देते हुए पूछा आपने करण जौहर से भी पूछा था कि वो शादी क्यों नहीं कर रहे। वो तो दो-दो बच्चों के बाप बन गए। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘सर, वही मैं कोशिश कर रहा था। सर, पर वो लॉ इंडिया में अब कुछ चेंज हो गया है।’ इसके बाद एक्टर ने कहा, ‘सर बच्चों का काफी शौक है मुझे। आई लव किड्स … जब वो किड्स आते हैं तो उनके साथ उनकी मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है सर। लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं सर। हमारे पास पूरा जिला है सर। पूरा गांव हैं। मां उनका अच्छा ख्याल रख लेंगी लेकिन जो उनकी मां.. असली मां होगी न वो मेरी पत्नी होगी सर। वो थोड़ा सा… ये देखो सब कितने खुश हैं।’
सलमान खान ने क्लियर किया सिंगल स्टेट्स
इस शो में उनसे रिलेशनशिप स्टेटस के बारे मेंं पूछा गया तो सुपरस्टार ने कहा, ‘सर फिलहाल तो मैं भाई हूं सर। जिनको चाहता था कि वो जान बुलाएं वो अब भाई बुला रही हैं सर। अब इसमें मैं क्या करूं।’
ब्रेकअप पर भी फूटा सलमान खान का दर्द
इतना ही नहीं, स्टार ने इस दौरान अपने ब्रेकअप पर भी दर्द बयां किया। फिल्म स्टार ने माना की बार-बार ब्रेकअप होना साबित करता है कि कहीं न कहीं गलती उनकी ही है। एक्टर ने कहा, ‘जब एक रिश्ता टूटता हो तो इसके लिए दूसरे को कुसूरवार माना जाता है। दो बार, तीन बार, चार बार, इसके बाद फिर खुद पर ही डाउट आता है। तो कहीं न कहीं गलती मेरी ही होगी सर।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।