Singham Again Release date: बॉलीवुड के स्टार एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला हाल ही में रिलीज हुई थी। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है। मूवी में अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आ रही हैं। इस बीच अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन को लेकर एक खबर सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में रोहित शेट्टी की इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया गया है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं किस दिन अजय देवगन की ये फिल्म थियेटर्स में धमाल मचाने वाली है।
अगले साल रिलीज होगी अजय की सिंघम अगेन
अजय देवगन की सिंघम ने सभी का दिल जीत लिया था इसके बाद सिंघम 2 को भी फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया। अब रोहित शेट्टी सिंघम अगेन पर काम कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही तरण आदर्श ने सिंघम अगेन की रिलीज डेट के बारे में खुलासा किया है। तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया है कि सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय इसी साल के अगस्त महीने से फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। फैंस को अजय की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है।
इन फिल्मों में नजर आए थे अजय देवगन
बताते चलें कि अजय देवगन ने ईद के मौके पर फैंस को खास अंदाज में बधाई दी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकार सभी को विश किया है। इससे पहले अजय देवगन की भोला रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर पाई। मालूम हो कि अजय देवगन की दृश्यम 2 बीते साल रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। ऐसा देखा गया है कि अजय देवगन की सभी फिल्मों को लोग पसंद करते हैं। इसलिए आज वो सुपरस्टार कहलाते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।