सौरव गांगुली: अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले और देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवान फिर से फ़ुटपाथ पर हैं. उनका कहना है कि खेल मंत्रालय ने हमारे साथ धोका किया है, निगरानी समिति गठित करने के नाम पर ठगी हुई है. बीते 23 अप्रैल से विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत दर्जन भर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस दौरान पहलवानों ने बड़े क्रिकेटरों से समर्थन की अपील की थी. इस अपील पर दादा यानी सौरव गांगुली ने दो टूक बात कही है.
पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने दो~ सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए. सौरव गांगुली कहते हैं, कि
‘उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होती है.’
महावीर फोगाट ने दी यह धमकी
दंगल फिल्म जिन महावीर फोगाट पर बनी थी, उनको केंद्र सरकार ने द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया था. महावीर सिंह फोगाट ने अपना पदक लौटाने की धमकी दी है. महावीर फोगाट ने कहा,
‘अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापस कर दूंगा. बृजभूषण पर जिस तरह के आरोप हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’
बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज
23 अप्रैल से धरना-प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों ने एक हफ्ते तक कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने से मना कर दिया.
इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट के तरफ रूख किया. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द FIR करे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज हुई हैं.
नाबालिग की शिकायत पर पहली एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. वहीं दूसरी एफआईआर में धारा 345, धारा 345(ए), धारा 354 (डी) और धारा 34 लगाई गई हैं. नई दिल्ली के करीब 10 इंस्पेक्टर की मौजूदगी में केस दर्ज किया गया था. अब दिल्ली पुलिस की 7 महिला अफसर मामले की जांच कर रही हैं.
ALSO READ: IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंटस ने किया Kl Rahul के रिप्लेसमेंट का ऐलान, तिहरा शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज को गौतम गंभीर ने टीम में किया शामिल