T20 World Cup 2024 से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने की तैयारी में बीसीसीआई, रवि शास्त्री ने बताया कौन होगा नया कप्तान

samachar

By NISHU On May 17th, 2023

RAVI SHASTRI TEAM INDIA WTC

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में हारने के बाद साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का बड़े ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है, पर इससे भी बड़ा सवाल है कि अगले साल वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा.

2022 के वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद से ही रोहित शर्मा कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेल पाए. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. ऐसे में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी.

रवि शास्त्री ने कही ये बात

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर चर्चा करते हुए रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में चुना है. उनका कहना है कि

“कोई भी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या ही करेंगे. एक दिवसीय वर्ल्ड कप के बाद अगले दो टी-20 वर्ल्ड कप होने है जिसमें हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, इसलिए उनका फिट होना जरूरी है.”

अब नई दिशा में सोचेंगे चयनकर्ता

आगे रवि शास्त्री ने से चर्चा करते हुए बताया कि

“मौजूदा समय में हमारे सामने कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. अगर पूरी तरह से टीम का कायाकल्प नहीं होता है तब भी हमें कुछ नए चेहरे तो जरूर दिखाई देंगे.”

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि

“भारत को एक बार फिर 2007 वाला रूट अपनाने की जरूरत है. जिस वक्त धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, उन्होंने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया और उसका नतीजा आज सबके सामने है.”

ALSO READ: आकाश चोपड़ा ने खोला राज बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स को जीते हुए मैच में भी करना पड़ रहा हार का सामना


Share This Article
Leave a comment