Team India के लिए WTC Final में ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल, केएल राहुल और जयदेव उनादकट के बाद ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

samachar

आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है. इस वक्त देखा जाए तो लगातार खिलाड़ियों की वजह से चिंता बढ़ती जा रही है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, उसमें से कई खिलाड़ियों के खेलने पर अभी भी सस्पेंस नजर आ रहा है.

इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता

इस वक्त हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर हैं, जो दोनों अभी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं. अगर आने वाले समय में भी दोनों की यही स्थिति रहती है, तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.

आपको बता दें कि आईपीएल में इस वक्त चोटिल होने के कारण केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, जहां अब इन दो खिलाड़ियों ने और भी ज्यादा चिंता बढ़ा दी है.

बीसीसीआई को करनी पड़ सकती है नई घोषणा

26 अप्रैल को बेंगलुरु के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेलने के दौरान उमेश यादव चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान से दूर है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का भी वही हाल है.

दरअसल ये खिलाड़ी टीम को ऑलराउंडर की भूमिका प्रदान करते हैं जिससे टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जोरदार झटका लग सकता है. ऐसे में बीसीसीआई को जल्द ही कोई नई घोषणा करनी पड़ सकती है.

ALSO READ: Virat Kohli ने मैदान पर जिसे दिखाया जूता वो पहुंचा MS Dhoni की शरण में, भड़के लोगों ने सुनाई खरीखोटी

Share This Article
Leave a comment