The Kerala Story के सपोर्ट में उतरीं शबाना आजमी, फिल्म का विरोध करने वालों पर कसा तंज

samachar

Shabana Azmi Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ गया है। जहां कुछ लोग इस मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी छा गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अबतक फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक ट्वीट किया है जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को करते हुए शबाना आजमी ने द केरल स्टोरी का विरोध करने वालों पर तंज कसा है।

द केरल स्टोरी के सपोर्ट में उतरीं शबाना आजमी

द केरल स्टोरी रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई थीं। के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही उसे सिनेमाघरों में पहुंचने से रोकने के लिए भी कोर्ट में अर्जी दी गई थी। हालांकि कोर्ट ने इसपर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। इस बीच शबाना आजमी ने द केरल स्टोरी को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, जो लोग द केरल स्टोरी पर रोक लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत है, जितने कि वह आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर बैन लगाना चाहते थे। एक बार किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिल जाता है तो फिर किसी भी दूसरे कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी का कोई रोल नहीं रह जाता। शबाना आजमी के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

जल्द ही 50 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है द केरल स्टोरी

बताते चलें कि द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने शानदार एक्टिंग की है। उन्होंने इस मूवी में अपनी जान फूंक दी है। बता दें कि अदा खुद भी केरल से ताल्लुक रखती हैं इसी वजह से वो उन लड़कियों के दर्द को बेहतर समझ पाई जिनका जबरन धर्मांतरण करवा कर आतंकवाद की आग में झोंक दिया गया था। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। बताया जा रहा है कि द केरल स्टोरी जल्द ही 50 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment