Vicky Kaushal On Second Marriage Question: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा झटके जरा बचके’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। सोमवार को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए शानदार इवेंट रखा गया, जिसमें विक्की ने सारा अली खान के साथ धांसू एंट्री मारी। इस दौरान विक्की और सारा ने पैपराजी के साथ खूब सारी मस्ती भी की। विक्की और सारा की ‘जरा झटके जरा बचके‘ (Zara Hatke Zara Bachke) की कहानी ऐसे कपल की है, जो शादी से तलाक तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कई पैपराजी ने विक्की से उनकी शादीशुदा लाइफ पर सवाल किए। एक पैपराजी ने तो विक्की से दूसरी शादी पर ही सवाल कर डाला, जिस पर एक्टर ने बेहद ही शानदार जवाब दिया।
दूसरी शादी पर दिया ये जवाब
दरअसल, ट्रेलर लॉन्च इवेंट को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सारा अली खान की फिल्म के थीम पर डेकोरेट किया गया। इवेंट में कटघरा था, जहां पर विक्की और सारा ने खडे़ होकर सभी सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान विक्की कौशल से पूछा गया कि अगर उन्हें आगे लाइफ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से भी अच्छी कोई लड़की मिल जाती है तो वह क्या करेंगे? यह सवाल सुनकर पहले तो विक्की कौशल थोड़ा हैरान रह गए और फिर उन्होंने कहा, ‘सर, मुझे शाम को घर भी जाना है। ऐसे टेड़े-मेड़े सवाल पूछ रहे हैं, बच्चा हूं अभी बड़ा तो होना दो। कैसे जवाब दूं मैं इसका.. सवाल ही इतना खतरनाक है। सवाल पर ही लाफा (थप्पड़) पड़ जाना है। वैसे कैट से रिश्ता जन्म-जन्म का है. उसके साथ जिंदगीभर रहूंगा।’
शादी के तुरंत बाद शूटिंग कितनी रही मुश्किल
इस दौरान विक्की कौशल यह भी पूछा गया कि उन्होंने शादी के तुरंत बाद ही फिल्म पर शूटिंग शुरू कर दी थी, तो यह उनके लिए कितना मुश्किल था? इस पर एक्टर ने कहा कि शादी के बाद मैं इंदौर के लिए निकल गया था। इससे पहले मैंने परिवार के साथ रहते हुए मुंबई में शूटिंग की थी, लेकिन फिल्म के बाकी हिस्से को शूट करने के लिए इंदौर जाना पड़ा। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं शादी का काम लेकर ही शूटिंग पर पहुंच गया। देसी शादी में हमेशा होता है कि मस्ती के साथ ये टेंशन भी होती है कि सब लोगों ने खाना खाया या नहीं… इसके अलावा भी बहुत कुछ। मैं उन सब चीजों से निकल ही नहीं पाया था।
कब रिलीज होगी विक्की-सारा की फिल्म
बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और फिल्म की कहानी काफी देसी होगी, जिसमें रोमांस के साथ पति-पत्नी का हाई वोल्टेज वाला झगड़ा भी देखने के लिए मिलेगा। सारा और विक्की की ये फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।