Virat kohli के चोटिल होने के बाद WTC FINAL के लिए बदली TEAM INDIA की प्लेइंग 11, अब इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा

samachar

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने चोटिल होकर भारतीय टीम मैनेजमेंट (Indian Cricket Team Managment) की चिंता बढ़ा दी है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के इतने करीब आकर टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) चोटिल हो गए हैं. इस जानकारी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing Xi for Wtc Final) पूरी तरह से बदल गई है.

इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए विराट कोहली (Virat kohli) खेलेंगे या नहीं इस बारे में बीसीसीआई में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है.

इस खिलाड़ी के बाहर होने से टीम को जोरदार झटका लग सकता है. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिल्डिंग करने के दौरान वह चोटिल हो गए थे.

विराट कोहली (Virat kohli) नहीं हुए फिट तो इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

विराट कोहली (Virat kohli) की चोट अगर ज्यादा गंभीर हुई और वो टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में नहीं खेल पाए तो हो सकता है भारतीय चयनकर्ता और बीसीसीआई उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को मौका दे और वो विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं, तो वहीं चेतेश्वर पुजारा नंबर 4 पर तो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे नंबर 5 पर खेल सकते हैं. बतौर विकेटकीपर केएस भरत नजर आयेंगे. तो वहीं बतौर आलराउंडर और स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन नजर आयेंगे.

बात अगर तेज गेंदबाजों की करें तो मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव अपने गेंदबाजी का अनुभव प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं.

कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

ALSO READ:IPL 2023 में महाफिसड्डी साबित हुए ये 4 खिलाड़ी, अगली बार खरीदने से पहले 100 बार सोचेंगी टीमें, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी उड़ा ले गये 56 करोड़

Share This Article
Leave a comment