18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के लिए नेपाल क्रिकेट संघ की सेलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है. दरअसल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अंतिम 2 स्थान को लेकर अब कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने वाले हैं.
जिंबाब्वे की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाना है, जहां नेपाल ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के साथ-साथ एशिया कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि नेपाल की टीम बहुत बड़ा उलटफेर भी कर सकती है.
इस टीम का है पलडा़ भारी
इस बार क्वालीफायर में 10 टीमें होंगी, जहां ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड्स, नेपाल और यूएसए है. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें है.
इस साल के अंत में जो वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है, उसके आखिरी 2 स्थान के लिए इन टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.
बीते कई दिनों से नेपाल की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं जो इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर सकती है. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) में क्वालीफाई करने की सबसे बड़ी दावेदार माने जा रहे हैं.
भारत ने पहले ही कर लिया है क्वालीफाई
इससे पहले देखा जाए तो इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है.
भारतीय सरजमीं पर इस साल वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है, जिसके लिहाज से भारत पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. 18 जून से 10 टीमों के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा, जिसमें से 2 टीमें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई कर लेंगी.
वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नेपाल की टीम
कुशाल भुरटेल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ल, रोहित पौडेल, कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम सरकि, ललित राजवंशी, प्रतीक जेसी, अर्जुन सऊद, किशोर महतो.
ALSO READ:IPL 2023: आज भी पुरे दिन होती रही बारिश हुई तो कैसे होगा विजेता का फैसला, जानिए क्या कहते हैं नियम