WTC फाइनल के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया में बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री, तो केएल राहुल हुए बाहर

samachar

लखनऊ सुपरजायंट्स जब आरसीबी के खिलाफ 1 मई को खेल रही थी, तब उनके कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनके जांघ में गहरी चोट आई जिससे वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए. सवाल उठा कि क्या वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नही खेलेंगे, तो उसका जवाब खुद केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दे दिया.

उन्होंने कहा कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर रहेंगे. अब यहां सवाल यह उठ रहा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में राहुल का जगह कौन लेगा.

राहुल के जगह इस खिलाड़ी को मौका

क्या ईशान को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?

पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी खेली गई तब बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत को खिलाया था. हालांकि भरत इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके थे लेकिन फिर भी उनको टीम में रखा गया है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा, इस पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ ईशान किशन को खिलाने की तरफदारी कर रहे हैं तो कुछ केएस भरत को आगे रख रहे हैं.

ऐसा है भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ALSO READ:विराट के बाद गौतम गंभीर पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा-ये फैसला किसका था? ऐसे होगा तो जीतना मुश्किल ही है

Share This Article
Leave a comment