Latest News

WTC फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, देखें सभी के स्टेट्स

By Nihal Mishra On May 18th, 2023

IND VS AUS 3RD TEST 2 DAY

आईपीएल के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. यह फाइनल 7 जून से 11 के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस फाइनल में टाॅप पांच भारतीय खिलाड़ी कौन होंगे, आइए इस लेख में पूरे डिटेल्स के साथ नजर डालने की कोशिश करते हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह सलामी बल्लेबाज के रूप मे पारी की शुरुआत करते हैं. रोहित शर्मा ने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले ही टेस्ट में शानदार शतक लगाया था.

पिछले एक साल के अंदर उन्होंने कई बार अपने आप को टेस्ट क्रिकेट में प्रूफ किया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने 17 पारी खेला है, जिसमें उन्होंने 43.75 की औसत से 700 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है.

विराट कोहली

पिछले तीन सालों से विराट ऑउट ऑफ फाॅर्म चल रहे थे. लेकिन अंतिम 6 महीनों में विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वापसी कर ली है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम मैच में विराट ने शानदार शतक जड़ा था, जो उनकी फाॅर्म वापसी का ऐलान था. विराट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल 28 पारियों में 32.18 की औसत से 869 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे. जिसके बाद वह पांच महीने से भारतीय क्रिकेट से दूर थे. लेकिन उन्होंने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में शानदार वापसी की थी. इस सीरीज में रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल मैचों में रवींद्र जडेजा ने 19 पारियों में 37.38 की औसत से 673 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद का रहा है. गेंद से उन्होंने 23 पारियों में 43 विकेट झटके हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज है. मोहम्मद शमी वर्तमान समय में आईपीएल में कहर ढा रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल इंग्लैंड में होगा जहां शमी का एक बड़ा रोल होगा.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप के 2021-23 सेशन की 23 पारियों में मोहम्मद शामी ने 41 विकेट लिए हैं. बुमराह के गैर-मौजूदगी में शामी टीम की गेंदबाजी यूनिट लीड करेंगे.

मोहम्मद सिराज

मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज भारत के नम्बर एक गेंदबाज हैं. पिछली बार जब बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था तब मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद सिराज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सेशन की 23 पारियों में भारत के लिए 31 विकेट झटके हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *