Latest News

WTC Final के बाद टीम इंडिया को जून में खेलनी है ये सीरीज, विराट- रोहित रहेंगे बाहर, यहां देखें आईपीएल बाद का पूरा शेड्यूल

28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला होना है, जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी, जहां 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाना है.

इसके बाद बीसीसीआई ने भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्लान बनाया है, जिसके लिए शेड्यूल भी तय कर लिए गए हैं.

टीम इंडिया को होगा फायदा

हालांकि बीसीसीआई द्वारा स्पष्ट रूप से अभी इस वनडे सीरीज को लेकर किसी तरह की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह संभावना है कि 16 जून से इस सीरीज की शुरुआत हो सकती है.

यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जहां अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में खेलने का मौका मिलेगा, वहीं वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया की अच्छी प्रैक्टिस भी हो जाएगी.

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इस वक्त भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और उसके बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलना है.

ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे नए और युवा चेहरों को इसमें मौका दिया जा सकता है. लगातार देखा जाए तो बीसीसीआई नए और युवा चेहरों पर भरोसा जता रही हैं.

ALSO READ: IPL 2023 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, इन 6 टीमों का यही खत्म हुआ सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *