आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. अभी से ही इसे लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अलग-अलग भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं, उन्होंने बताया कि अभी भी टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत जैसा एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी मौजूद है.
इस खिलाड़ी में दिखती है ऋषभ पंत की छवि
आपको बता दें कि इससे पहले रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में सूर्यकुमार यादव को मौका न देने पर हैरानी जताई थी.
उन्होंने कहा कि पहले से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव नहीं है, लेकिन यहां एक और एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है, जिसे हाल ही में टीम में लिया गया है और वह कोई और नहीं ईशान किशन है. इस खिलाड़ी के अंदर मिडिल ऑर्डर में खेलने के साथ-साथ विकेटकीपिंग करने की भी क्षमता भरी हुई है. इनके अंदर ऋषभ पंत की छवि नजर आती है.
Team India के चोटिल खिलाड़ियों पर कहीं ये बात
आपको बता दें कि आईपीएल में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए इशान किशन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है.
ईशान किशन केएस भारत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में आए हैं, लेकिन उन्हें भी अभी अपने टेस्ट करियर का आगाज करना है.
इस वक्त टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, जिस पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत के साथ चोटिल खिलाड़ियों का मुद्दा है, तो वह अलग- अलग तरीके आजमा सकते हैं. खासतौर पर इस वक्त बल्लेबाजी में बीसीसीआई को कई बदलाव करने पड़ सकते हैं.
ALSO READ: “ग्रीन समझकर हल्के में लिया था क्या, मार-मार कर लाल कर देता हूँ” कैमरून ग्रीन के तूफानी पारी की बदौलत प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस