7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया की एक बैच लंदन पहुंच चुकी है, जबकि आईपीएल खत्म होने के बाद अभी कुछ खिलाड़ियों का वहां जाना बाकी है. इसी बीच देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है और इसकी चर्चा तेज हो चुकी है.
विराट कोहली को लेकर की भविष्यवाणी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और टेस्ट कप्तान रहे सईद अनवर ने विराट कोहली की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की दोनों पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) शतक जड़ने वाले हैं.
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस बड़े मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ने का इंतजार नहीं कर सकता. विराट आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इसके साथ ही इस दिग्गज ने प्रैक्टिस सेशन की कई तस्वीरें भी शेयर करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
कमाल का है प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए खतरनाक बल्लेबाजी की है. 14 मैचों में उन्होंने 639 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 2 शतक उनके नाम है. भले ही उनकी टीम प्लेऑफ में एंट्री नहीं ले पाई. इसके बावजूद भी विराट कोहली ने अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया.
यही वजह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में उनसे उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. इस फॉर्मेट में अभी तक 108 टेस्ट मैच खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 8416 रन बनाए है.
ALSO READ: ICC WTC FINAL 2023: BCCI ने की WTC FINAL के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, आईपीएल में धमाल मचाने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका