Latest News

WTC Final में Virat Kohli के चोटिल होने से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, घरेलू क्रिकेट में लगा चूका है रनों का अंबार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की शुरुआत 7 जून से होने वाली है. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की चोट ने एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी है. दरअसल गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली को चोट लग गई, जिस कारण वह मैदान से बाहर चले गए और फिर मैदान पर नहीं आए.

हालांकि इस बारे में बीसीसीआई ने अधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है, पर यह कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगर बाहर होते हैं, तो एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है.

इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत

विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में रणजी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. इससे पहले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका दिया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में अगर विराट कोहली की चोट गंभीर होती है तो इस खिलाड़ी की किस्मत संवर सकती है.

इंग्लैंड में शानदार नहीं हैं आंकड़े

विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर अगर एक नजर डाले तो इंग्लैंड की सरजमीं पर उनके आंकडे़ इतने शानदार नहीं है, जिसके लिए कोहली जाने जाते हैं.

यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट एक बड़ा फैसला लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले एक बार फिर टीम में बहुत बड़ा बदलाव कर सकती है.

देखा जाए तो इस वक्त आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं जिस कारण बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

ALSO READ: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखायेंगे रोहित शर्मा, ऐसी होगी प्लेइंग 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *