Latest News

WTC Final 2023 से पहले ICC ने किया नियमो में बदलाव, टीम इंडिया को होगा जबरदस्त फायदा!

इंडियन क्रिकेट टीम को आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के द क्रिकेट खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए दोनों ही टीमों की स्क्वॉड का ऐलान भी किया जा चुका है, लेकिन इसी सबके बीच में सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमेटी के एक बड़े नियम को हटा दिया है।

आईसीसी ने हटाया यह बड़ा नियम

दरअसल जब भी दो टीमों के बीच में मुकाबला होता है और उस भगवान कोई भी बल्लेबाज जब आउट या नॉट डाउट होता है। उस समय विरोधी टीम उसके लिए डीआरएस लेने का इस्तेमाल करती है। लेकिन इस बीच एंपायर रिव्यु से पहले ही अपना एक फैसला थर्ड एंपायर को बता देते हैं, जिसे उस फैसले का एक सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने तो सिग्नल वाले रूम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटाने का फैसला लिया है।

इस नियम पर पहले भी हो चुका है विवाद

दरअसल बता दें कि सॉफ्ट सिग्नल वाले रूम को लेकर के कई बार क्रिकेट के मैदान में विवाद देखा गया है। इस नियम को लेकर के बल्लेबाज को गलत फैसले के साथ आउट दिया जाता है या फिर कई बार आउट हुए बल्लेबाज को नॉट आउट बता दिया जाता है। इन सब चीजों को देखते हुए आईसीसी ने अपना यह बड़ा फैसला सुनाया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दोनों देशों की टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर).

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्‍यू रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर.

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हरमनप्रीत समेत ये खिलाड़ी हुए बीमार, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन ये खिलाड़ी होगी नई कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *